Hindi, asked by krishnasaini79, 5 months ago

शिल्पी का बहुवचन क्या है​

Answers

Answered by Anonymous
3

ग़ज़ल में वचन संबंधी दोष भी अखरता है। व्यक्ति या वस्तु की एक या एक से अधिक संख्या का बोध कराने वाले शब्दों को क्रमश: एकवचन और बहुवचन कहा जाता है। एकवचन को बहुवचन और बहुवचन को एकवचन लिखना अनुपयुक्त है। वचन की उपयुक्तता ’राम का मुख’ और ’राम और श्याम के मुख’ लिखने में ही है। चूँकि निम्नलिखित अशआर में ’परिंदा’, ’सायबाँ’ और ’घर’ बहुवचन में प्रयुक्त हुए हैं; इसलिए ’पर’, 'दीवार' और 'छत' भी बहुवचन में प्रयुक्त होते तो उपयुक्त था। देखिए -

 \huge \fbox \pink {HOPE IT HELPS U}

Similar questions