शाला शुल्क मुक्ति के लिये आर्थिक कारण बताते हुए अपने प्राचार्य को आवेदन पर लिखिए
Answers
Answered by
110
here is your answer
सेवा में,
प्रधानाचार्य
विद्या निकेतन सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल
मेहरौली
नयी दिल्ली।
विषय : शुल्क की माफी के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मई आपके विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र हूँ ,मेरे पिताजी सरकारी विभाग में क्लर्क थे। वह अभी हाल में ही सेवानिवृत्त हुए हैं। अब उनको पांच सदस्यों के परिवार के लालन-पालन में कठिनाई महसूस हो रही है।
इसलिए मै आपसे प्रार्थना करता हूँ की मुझे पूर्ण शुल्क मुक्ति दीजिये ,जिससे मै अपनी शिक्षा को सुगमता पूर्वक जारी रख सकूँ। मै हमेशा से एक अच्छा और अनुशासित छात्र रहा हूँ। मै अपने स्कूल की क्रिकेट टीम का कप्तान भी हूँ। पिछले साल हमारी टीम ने दो पुरस्कार मेरे नेतृत्व में जीते थे। मेरे हित में निर्णय लेने के लिए मै आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
राम गोपाल
दिनांक : 18-08-2017 कक्षा 9 "A"
सेवा में,
प्रधानाचार्य
विद्या निकेतन सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल
मेहरौली
नयी दिल्ली।
विषय : शुल्क की माफी के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मई आपके विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र हूँ ,मेरे पिताजी सरकारी विभाग में क्लर्क थे। वह अभी हाल में ही सेवानिवृत्त हुए हैं। अब उनको पांच सदस्यों के परिवार के लालन-पालन में कठिनाई महसूस हो रही है।
इसलिए मै आपसे प्रार्थना करता हूँ की मुझे पूर्ण शुल्क मुक्ति दीजिये ,जिससे मै अपनी शिक्षा को सुगमता पूर्वक जारी रख सकूँ। मै हमेशा से एक अच्छा और अनुशासित छात्र रहा हूँ। मै अपने स्कूल की क्रिकेट टीम का कप्तान भी हूँ। पिछले साल हमारी टीम ने दो पुरस्कार मेरे नेतृत्व में जीते थे। मेरे हित में निर्णय लेने के लिए मै आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
राम गोपाल
दिनांक : 18-08-2017 कक्षा 9 "A"
vikram991:
name date or address apna likna
Answered by
101
सेवा में ,
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
विधालय का नाम,
स्थान ।
विषय - शुल्क मुक्ति के लिए पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मै आपकी शाला का एक विद्यार्थी हूं। मेरा कक्षा में प्रथम स्थान आया था पीछले सत्र में और इस बार भी मैं मेहनत करूंगा। लेकिन मेरे पिताजी एक गरीब किसान है जो विधालय का शुल्क वहन नहीं कर सकते है।
इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि मेरा शाला शुल्क माफ करने की कृपा करे।
सधन्यवाद आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम -
कक्षा -
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
विधालय का नाम,
स्थान ।
विषय - शुल्क मुक्ति के लिए पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मै आपकी शाला का एक विद्यार्थी हूं। मेरा कक्षा में प्रथम स्थान आया था पीछले सत्र में और इस बार भी मैं मेहनत करूंगा। लेकिन मेरे पिताजी एक गरीब किसान है जो विधालय का शुल्क वहन नहीं कर सकते है।
इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि मेरा शाला शुल्क माफ करने की कृपा करे।
सधन्यवाद आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम -
कक्षा -
Similar questions