Hindi, asked by shriramsinsinwar10, 5 months ago

श्लेष अलंकार किसे कहते हैं।​

Answers

Answered by unnisashagufta06
1

Answer:

श्लेष का अर्थ होता है चिपका हुआ या मिला हुआ। जब एक ही शब्द से हमें विभिन्न अर्थ मिलते हों तो उस समय श्लेष अलंकार होता है।

यानी जब किसी शब्द का प्रयोग एक बार ही किया जाता है लेकिन उससे अर्थ कई निकलते हैं तो वह श्लेष अलंकार कहलाता है। जैसे:

श्लेष अलंकार के उदाहरण:

रहिमन पानी राखिये,बिन पानी सब सून।

पानी गये न ऊबरै, मोती मानुष चून।।

Answered by sangitakumar379
0

Explanation:

जब किसी शब्द का प्रयोग एक ही बार किया जाता है लेकिन उसके अर्थ अलग निकलते हैं वहां श्लेश अलंकार होता है ।

श्लेश अलंकार के दो भेद होते हैं

  1. सभंग श्लेश
  2. अभंग श्लेश

उदाहरण पान गये न उबरे , मोती मानुष चून।

यहां पानी शब्द एक है लेकिन अर्थ तीन है।

मोती के लिए चमक, मानुष के लिए इज्जत , चून के लिए साधारण पानी।

Similar questions