Hindi, asked by shreyabhagat51, 3 days ago

शालेय बैंड पथक के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने हेतु अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से विद्यार्थी प्रतिनिधि के नाते अनुमति मांगते हुए पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by anuj070101
13

Answer:

सेवा में ,

प्राचार्य,

शैलेन्द्र विद्यालय,

रावलपाड़ा,

दादर ।

विषय: शालेय बैंड पथक की सामग्री खरीदने हेतु अनुमति के संदर्भ में। महोदय,

मैं अशोक बंसल, कक्षा 10वीं का छात्र होने के साथ ही विद्यार्थी समूह का प्रतिनिधि हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान शालेय बैंड पथक में सामग्री की कमी की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। आवश्यक सामग्रियों की कमी के कारण बैंड पथक के सदस्यों को बहुत परेशानी हो रही है। अत: आपसे निवेदन है कि आप मुझे आवश्यक सामग्री खरीदने की अनुमति प्रदान करें।

| मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप बैंड पथक के सदस्यों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द-से- - जल्द इस दिशा में निर्णय लेंगे।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी,

अशोक बंसल,

(विद्यार्थी प्रतिनिधि)

10वीं कक्षा,

Similar questions