Hindi, asked by saiprakashssp3912, 1 year ago

शालेय स्वच्छता अभियान मे तुम्हारा सहयोग बताओ

Answers

Answered by Anonymous
90

Answer:

मेरे स्कूल ने स्वच्छता अभियान चलाया, मैंने इसके लिए बोर्ड तैयार किए, इसमें सक्रिय रूप से भाग लिया और परिसर सफाई  जैसी चीजें सभी कीं हमने अपने वर्ग और परिसर को बहुत साफ रखने का संकल्प लिया, हमने अपने घरों को भी साफ करने का फैसला किया

Answered by bhatiamona
55

Answer:

शालेय स्वच्छता अभियान  

इसका अर्थ है “ स्कूल में स्वच्छता अभियान”

हमारे स्कूल में दिनांक 02 अक्तूबर 2018 को स्वच्छता अभियान चलाया | इसमें स्कूल सभी छात्रों व अध्यापकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया |  मैंने इसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया | परिसर की सफाई की, कूड़ेदानों को खाली किया व सही स्थान पर स्थापित किया | हर कक्षाओं के बाहर एक हरा व एक नीले रंग का कूड़ेदान रखा | स्वच्छता के ऊपर चार्ट बनाये व उचित जगह पर स्थापित किया | सब ने मिलकर स्व्चता शपथ ली व 100 घंटे हर साल स्वच्छता के योगदान देने का संकल्प लिया |  

Similar questions