शाम हो चली है। सूरज दादा घर जा रहे हैं और चंदा मामा आ रहे हैं। जाते और आते समय देने
बीच क्या बातें हुई होगी? लिखो।
Answers
Answered by
1
Explanation:
यदि शब्द ही न हों तो अर्थ ,भाव ,रूप ,रस ,गुण , अलंकार ,ध्वनि , छंद , शब्दशक्ति ,लय ,तुक किसी का कोई अस्तित्व नहीं होता। 'उत्तर के अनुरोध के लिए आपका धन्यवाद सर! ' शब्दों का उचित चयन ही तो कविता की आत्मा है ।
Answered by
2
गाँव में लुभावने सीढ़ीनुमा खेतों के छोरों पर एक छोटे दरवाजे व दो छोटी खिड़कियों वाला एक सुंदर व मजबूत घर था. पहाड़ी ढलान के ऊपरी हिस्से से इसमें सीधे, बिना सीढ़ी के दूसरे मंज़िल में प्रवेश होता था और ढलान के निचले हिस्से से पहली मंज़िल में. पहली और दूसरी मंज़िल के बीच का भाग मज़बूत लठ्ठों पर टिका था, फर्श भी लकड़ी के फट्टों से ही बना था. यह पहली मंज़िल की छत थी. चांदनी रात में पूरा घर रोशनी से नहाया लगता.
Similar questions