Hindi, asked by pathaniavasudev21, 3 months ago

शाम हुई और तारे निकले।' रचना के आधार पर वाक्य भेद चुने।


Answers

Answered by ParvatambikaSivaa
1

Answer:

Explanation:

रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद है|

(1)सरल वाक्य

(2)संयुक्त वाक्य

(3)मिश्रित वाक्य

______________________________

(1)सरल वाक्य ( साधारण वाक्य)

जिन वाक्यों मे केवल एक ही उद्देश्य ओर एक ही विधेय होका है,उन्हे सरल वाक्य कहते है|

उदा:-

वह चली गई|

वह पढ़ रहा है|

संध्या खा रही है|

______________________________

(2)संयुक्त वाक्य

जिन वाक्यों मे दो-या दो से अधिक सरल वाक्य समुच्चयबोधक अव्ययों से जुड़े हों,उन्हे संयुक्त वाक्य कहते है|

उदा:-

वह खाया और खेलने के लिए चला गया|

वह आया और वह चली गयी|

______________________________

(3)मिश्रित वाक्य

जिन वाक्यों मे एक मुख्य या एक प्रधान वाक्य हो और अन्य आश्रित उपवाक्य हों,उन्हे मिश्रित वाक्य कहते है|

उदा:-

हम उस देश के वासी है,

जिस देश मे गंगा बहती है|

राम ने कहा कि मैं कल नहीं आ सकूंगा।

______________________________

Similar questions