Hindi, asked by sameersingh2834, 11 months ago

शाम के समय तालाब जलविहार पर निबंध ​

Answers

Answered by Priatouri
0

शाम के समय तालाब जलविहार पर निबंध ​

Explanation:

कल मैं अपने माता-पिताजी और छोटी बहन के साथ पास के तालाब पर गया। तालाब के आसपास का नजारा बहुत अच्छा था। तालाब में कई लोग नौका चला रहे थे। उन्हें नौका चलते देख मेरा भी बहुत मन हुआ कि मैं भी अपनी छोटी बहन और माता- पिताजी के साथ नौका चलाऊँ| पहले हमने तालाब के पास लगी छोटी- छोटी दुकानों पर से कई सारी चीज़े जैसे पोहा, भेल-पूरी, छोले भठूरे और कुल्फी आदि खायी उसके बाद हमने नौका चलाने के लिए टिकटें खरीदी।  

जब हमने नौका चलाई तो हमे बहुत मज़ा आया। नौका में मैं और मेरी माता जी एक तरफ और मेरी बहन और मेरे पिताजी दूसरी तरफ बैठे हुए थे । मैंने नौका चलते हुए कई सारी फोटो भी खींची। परिवार के साथ तालाब किनारे समय व्यतीत करने का भी एक अलग ही मजा है।

और अधिक जानें:

बोतल किनारा कंगन कागज़ पर कहानी लेखन  

https://brainly.in/question/10623419

Similar questions