शिमला भारत का प्रमुख पर्यटन स्थल है इसके विषय में जानकारी लिखिए
Answers
Answered by
3
Explanation:
Shimla tourist (visiting) places to list in hindi बर्फ से ढके पहाड़, सुहावनी झीलें, मनभावनी हरियाली, सुखद जलवायु ये सब आपको एक साथ एक ही जगह मिल सकता है, वो है शिमला. हिमाचल प्रदेश में बसा ये सुंदर शहर ‘हिल स्टेशनों की रानी’ के नाम से देश विदेश के लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है. यहाँ बर्फीले पहाड़ भी है, तो सुंदर हरियाली भी है. भारत में नए शादीशुदा जोड़ो का हनीमून मनाने के लिए ये पहली पसंद हुआ करता है. यहाँ की जलवायु में ऐसा नशा व जादू है कि जो एक बार यहाँ आता है, इस जगह का दीवाना हो जाता है. वो यहाँ बार बार आना चाहता है. शिमला में आकर्षक व प्रसिध्य स्थानों की लम्बी सूचि है. यह कहना गलत नहीं होगा, शिमला भारत का पसंदीदा पर्यटन स्थल में से एक है. शिमला साल में कभी भी जा सकते है, ये हर सीजन में सुंदर लगता है.
Similar questions