Hindi, asked by deepakyadav8183, 4 months ago

शिमला में लेखिका ने बचपन में कौन-कौन से मजे किए?​

Answers

Answered by bhatiamona
12

शिमला में लेखिका ने बचपन में कौन-कौन से मजे किए?​

यह प्रश्न बचपन पाठ कक्षा छठी से लिया गया है| शिमला में लेखिका ने बचपन में बहुत मजे किए है| उनके जीवन का महत्वपूर्ण समय शिमला में बिता है| शिमला में घोड़ों की सवारी की है उन घोड़ों को देखकर वह बहुत खुश होना| शाम को रंग-बिरंगे गुब्बारे और जाखू के पहाड़ पर गूँजती चर्च की घंटियाँ की आवाज़े सुनना| अँधेरा होने के बाद बत्तियों की रोशनी में रिज की रौनक देखने जाना| रिज पर बढ़ती रौनक, माल के दुकानों की चमक और स्कैंडल प्वांइट-ये सब शिमला की खूबसूरती में बहुत मजे किए है|

Answered by pawanbajwa13
1

Answer: बचपन में लेखिका ने शिमला में बहुत मजे किए हैं छुटपन में लेखिका शिमला ब्रिज पर बहुत मजे किए हैं घोड़ों की सवारी की है हम जाने क्यों घोड़ों को कुछ कम कर करके समझते हैं उन पर हंसते थे ननिहाल घोड़े खूब हष्ट पुष्ट और खूबसूरत उनकी बात फिर कभी शाम को रंग बिरंगे गुब्बारे सामने चौक का पहाड़ ऊंचा चर्च चर्च की घंटियां बजती तो दूर-दूर तक उनकी गूंँज फैल जाती ।

please mark me as brainlest

Similar questions