Hindi, asked by garima6052, 1 year ago

शिमला में रहने वाले अपने मित्र को दिल्ली के दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by Sudin
11
28, गंगाराम वाटिका,

तिलक नगर, नई दिल्ली ।

दूरभाष : 866xxxxxx0

दिनांक : 13.06.2019

प्रिय निशा,

सप्रेम नमस्ते ।

तुम्हारा पत्र मिला । यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई कि तुम्हारी परीक्षाएँ ठीक हो गई हैं । अब तो तुम्हारी शीतकाल की छुट्‌टियाँ प्रारंभ हो गई होंगी । मेरा विद्‌यालय भी 20 तारीख से बंद हो रहा है । मैं तुम्हें छुट्‌टियों में दिल्ली आने हेतु आमंत्रित करती हूँ । नि:संदेह यहाँ आकर तुम्हारा बहुत अच्छा बीतेगा और मुझे भी तुमसे मिलकर हार्दिक खुशी होगी ।

दिल्ली भारत की राजधानी के साथ ही देश के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है । इस प्राचीन नगरी का ऐतिहासिक, धार्मिक व राजनीतिक सभी दृष्टि से विशेष महत्व है । लाल किला, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, कुतुबमीनार, संसद भवन आदि ऐतिहासिक भवनों के अतिरिक्त राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व अन्य महान नेताओं की समाधियाँ भी यहाँ पर हैं ।

जामा मस्जिद, बिरला मंदिर व छतरपुर के मंदिर धर्म व कला की दृष्टि से विशेष महत्व रखते हैं । इसके अतिरिक्त यहाँ पर अनेक प्रमुख बाजार व बाग-बगीचे हैं । मुझे पूर्ण आशा है कि मेरा पत्र पाते ही तुम अपनी तैयारी प्रारंभ कर दोगी । यात्रा का दिन एवं तिथि तय होने पर दूरभाष द्‌वारा सूचित करना ताकि मैं स्टेशन पर तुम्हें लेने आ सकूँ ।

तुम्हारी प्रिय सखी

वैष्णवी पांचाल

Sudin: Thanks for thanking me
Answered by franktheruler
1

शिमला में रहने वाले अपने मित्र को दिल्ली के दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए अपनी सहेली को पत्र निम्न प्रकार से लिखा गया है

101, हार्वर्ड पैलेस,

अशोक विहार,

दिल्ली

दिनांक : 2/8/22

विषय : अपनी सहेली को दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए आमंत्रण हेतु।

प्रिय अंकिता,

तुम शिमला में सकुशल होगी। यहां दिल्ली में भी सब कुशल मंगल है। शिमला में अब ठंड कैसी है? इन दिनों वहां का मौसम सुहावना होता है ना?

आगे समाचार यह है कि प्रथम सत्र की परीक्षाओं के बाद तुम्हारी छुट्टियां शुरू हो जाएंगी, पिछली बार तुमने कहा था कि अगली दीवाली की छुट्टियों में तुम दिल्ली आओगी, इस वर्ष परीक्षा के बाद अवश्य आना, यहां दिल्ली में देखने लायक बहुत स्थान है। दिल्ली की पहचान ही दिल्ली के लाल किले से होती है। इंडिया गेट, राजघाट, राष्ट्रपति भवन, जामा मस्जिद ये सभी ऐतिहासिक स्थल है।दिल्ली का कुतुब मीनार तो जग प्रसिद्ध है।

चांदनी चौक को तो दिल्ली की नाक कहा जाता है।

यहां के बाजार भी बहुत बड़े है तथा खरीदारी के लिए विभिन्न स्थानों से लोग यहां आते है, थोक भाव में अच्छी वस्तुएं मिल जाती है। सदर बाजार, चांदनी चौक का बाजार आदि ये नाम विख्यात है।

तैयारी करके मुझे पत्र लिखकर अवश्य बताना।

माताजी व पिताजी को प्रणाम।

तुम्हारी प्रिय सहेली,

क. ख. ग।

#SPJ2

Similar questions