Economy, asked by chhbinath1234, 9 months ago

श्न-2 भारत में आर्थिक नियोजन के कोई दो उद्देश्य लिखिए।
(7)​

Answers

Answered by shishir303
1

आर्थिक नियोजन एक संगठित आर्थिक प्रयास होता है, जिसमें एक निश्चित अवधि के अंदर पहले से निर्धारित आर्थिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रयास किए जाते हैं और इस प्रयास में आर्थिक संसाधनों का विवेकपूर्ण ढंग से उपयोग करके देश की अर्थव्यवस्था मजबूत की जाती है, ताकि देश अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भर बन सकें। भारत में आर्थिक नियोजन के दो मुख्य उद्देश्य इस प्रकार हैं...

  1. भारत में आर्थिक नियोजन का सबसे बड़ा मुख्य उद्देश्य समाज के अलग-अलग वर्गों में आय और संपत्ति के असमान वितरण को सामान कम करके समान स्तर पर लाना है।
  2. भारत में आर्थिक नियोजन का दूसरा उद्देश्य इसके माध्यम से देश में उपलब्ध संसाधनों का भरपूर उपयोग करके उत्पादन को बढ़ाकर प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि करना तथा देश में रोजगार के अधिक से अधिक अवसरों को उपलब्ध कराना है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions