Hindi, asked by angelsk1218, 24 days ago

श्न-22
आपका मित्र शांतनु नशीले पदार्थों का व्यसनी हो चुका है, उसे नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाली
बुराइयों से अवगत कराते हुए एक पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by Ashuu01
40

प्रिय मित्र शांतनु,

आशा करता हूँ कि तुम कुशल मंगल हो, साथ ही घर में भी सभी कुशल मंगल होंगे | हमारी मुलाकात पिछले महीने तुम्हारे घर के पास एक मंदिर में पूजा के दौरान हुई थी उस वक़्त तुम काफी थके हुए और आलस में लग रहे थे बातों ही बातों में किसी ने बताया कि तुम इन दिनों नशीले पदार्थों का काफी सेवन करने लगे हो या यूं कहो कि आदी हो चुके हो | तुम्हारा मित्र और एक चिकित्सक होने के नाते में तुम्हें बताना चाहूँगा कि नशीले पदार्थों का एक मात्रा से अधिक उपयोग करना शारीरिक और मानसिक विकारता का बहुत बड़ा कारण है | इनके उपयोग से मानसिक तनाव, थकान, चिड़चिढापन, किसी कार्य में मन न लगना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है साथ ही इनके उपयोग में लिप्तता के कारण समाज में न सिर्फ हमारी छवि धूमिल होती है वरन् हमारे परिवार को भी शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है | आशा है कि तुम्हें मेरे पत्र लिखने का उद्देश्य समझ आया होगा और साथ ही यह भी आशा करता हूँ कि अब तुम नशीले पदार्थों के सेवन को नजरंदाज करोगे |

तुम्हारा मित्र आशू

Similar questions