History, asked by khumanaramdudi56, 4 days ago

श्न 3. लक्ष्मण-परशुराम' संवाद में परस्पर किनके मध्य संवाद हो रहा है​

Answers

Answered by bhatiamona
5

श्न 3. लक्ष्मण-परशुराम' संवाद में परस्पर किनके मध्य संवाद हो रहा है​ :

लक्ष्मण-परशुराम' संवाद में  शिव के धनुष के टूटने के बाद  दोनों के मध्य संवाद हो रहा था |

लक्ष्मण – परशुराम संवाद का

परशुराम: – शिव के धनुष के टूटने के बाद परशुराम जी सुनकर परशुराम जी और क्रोधित हो जाते हैं| और कहते है उसने इस धनुष को तोड़कर मुझे युद्ध के लिए ललकारा है इसलिए वो मेरे सामने आये।

लक्ष्मण- परशुराम जी यह बात सुन के लक्ष्मण उनका मज़ाक उड़ाते हुए कहते है, हे मुनिवर हम बचपन में खेल खेल में ऐसे कई धनुष तोड़ दिए तब तो आप क्रोधित नहीं हुए।

परशुराम- हे राजा के बेटे तुम काल के वश में हो तुम में  अहंकार समाया हुआ है और इसी कारण वश तुम्हें यह नहीं पता चल पा रहा है की तुम क्या बोल रहे हो। क्या तुम्हें बच्चपन में तोड़े गए धनुष एवं शिवजी के इस धनुष में कोई अंतर नहीं दिख रहा जो तुम इनकी तुलना कर रहे हो।

राम –  परशुराम जी यह बात सुन के लक्ष्मण कहते है हमे तो सारे धनुष एक जैसे ही दिखाई देते हैं, किसी में कोई फर्क नजर नहीं आता। जो आप इतना क्रोधित हो रहे हो।  

परशुराम- परशुराम लक्ष्मण के इन बातों को सुन के और क्रोधित हो जाते है , और कहते है हे मुर्ख लक्ष्मण लगता है तुझे मेरे वयक्तित्व के बारे में नहीं जानते हो। मैं कोई साधारण मुनि नहीं हूं |

Similar questions