Hindi, asked by randhirkbharti74, 6 hours ago

श्न 4. डायन कुप्रथा को समाप्त करने से संबंधित किन्हीं दो प्रकार के उपाय उदाहरण सहित बताइए? ​

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
1

श्न 4. डायन कुप्रथा को समाप्त करने से संबंधित किन्हीं दो प्रकार के उपाय उदाहरण सहित बताइए ? ​

समाज में कायम यह डायन कुप्रथा फैली हुई अंधविश्वास की निशानी थी | डायन कुप्रथा राज्यस्थान में बहुत फैली हुई थी | इस प्रथा के कारण बहुत सारी स्त्रियों को अपनी जान देनी पड़ी थी |

व्याख्या :

डायन कुप्रथा को समाप्त के उपाय :

  • डायन कुप्रथा को समाप्त करने के लिए लोगों शिक्षित होना बहुत जरूरी है | जब लोग शिक्षित होगें तो अंधविश्वास जैसी प्रथाओं से दूर रहेंगे | शिक्षित व्यक्ति अंधविश्वास से दूर रहता है |
  • लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी , पुरानी सोच को छोड़कर नई सोच अपनानी होगी | लोगों अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठानी होगी |
  • सरकार को अंधविश्वास जैसी कुप्रथाओं को फ़ैलाने के लिए नियम बनाने चाहिए और उ नहों कड़ी सजा देनी चाहिए |
  • लोगों को मेहनत , ईमानदारी , शिक्षा के प्रति उजागर करना होगा |
Similar questions