Hindi, asked by maani2062, 3 months ago

श्न 5 - अपने स्वभाव को निर्मल रखने के लिए कबीर ने क्या सुझाव दीये है? *
1 point

Answers

Answered by divyanshivirmani0
1

उत्तर :- अपने स्वभाव को निर्मल रखने के लिए कबीर नें बड़ा ही कारगर उपाय सुझाया है। कबीर ने कहा है कि हमें अपने आलोचक से कभी भी मुँह नहीं फेरना चाहिए। कबीर ने कहा है कि हो सके तो आलोचक को अपने आस पास ही रहने देने का प्रबंध कर दें। ऐसा होने से आलोचक हमारी कमियों को बताता रहेगा ताकि हम उन्हें दूर कर सकें। इससे हमारा स्वभाव निर्मल हो जाएगा।

Similar questions