श्न-5 सती प्रथा क्या है?
Answers
Answered by
44
Answer:
सती प्रथा सती कुछ पुरातन भारतीय समुदायों में प्रचलित एक ऐसी धार्मिक प्रथा थी, जिसमें किसी पुरुष की मृत्त्यु के बाद उसकी पत्नी उसके अंतिम संस्कार के दौरान उसकी चिता में स्वयमेव प्रविष्ट होकर आत्मत्याग कर लेती थी। 1829 में अंग्रेजों द्वारा भारत में इसे गैरकानूनी घोषित किएजाने के बाद से यह प्रथा प्रायः समाप्त हो गई थी ।
Answered by
10
Answer:
मुख्य रूप से महिलाओं के लिए एक हत्या और कठोर प्रक्रिया।
Explanation:
सती होने की प्रक्रिया में, जब एक महिला के पति की मृत्यु हो गई, तो वह विधवा हो गई। विधवा समाज में स्वीकार्य नहीं थी। इसलिए, अपने पति के साथ विधवा को भी मार डाला गया था।
please follow me
Similar questions