श्न- 8 दूषित जल की सूचना देते हुए दिल्ली जल विभाग के अधिकारी को पत्र लिखिए l
Answers
Answer:
दिप नगर,
नवादा ।
दिनांक 29 मार्च, 20XX
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी,
दिप नगर, नवादा ।
विषय दूषित पेयजल-आपूर्ति के लिए शिकायत पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन पूर्वक मैं आपका ध्यान दिप नगर, नवादा में दूषित पेयजल-आपूर्ति की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। यह जानते हुए कि दूषित पानी पीने से कई तरह की बीमारियाँ पैदा होती है, फिर भी शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण लोगों को दूषित पानी पीने को बाध्य होना पड़ रहा है। जलापूर्ति के लिए बिछी पाइप लाइन अधिकांश जगह फट-फूट गई है, जिसके कारण कई प्रकार की गंदगी पेयजल में मिलकर नलों से निकल रही है। कि दूषित पानी पीने से कई लोग बीमार भी पड़ गये हैं जिसमें ज्यादातर छोटे-छोटे बच्चे हैं।
अतः आपसे प्रार्थना है कि जल्द से जल्द यहाँ का निरीक्षण कर शुद्ध पेयजल-आपूर्ति की उचित व्यवस्था कराने की कृपा करें। आशा है, आप इस विषय पर त्वरित कार्यवाही कर, लोगों को हो रही परेशानी से छुटकारा दिलाएंगे।
धन्यवाद।
भवदीय,
नितेश गाँधी