Hindi, asked by vaibhavlamba5, 8 months ago


श्न 9. निम्नलिखित में से किन्ही चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
क, कवि ने सच्चे प्रेमी की क्या कसोटी बताई है ?
ख, इस संसार में सच्चा संत कौन कहलाता है ?
ग, किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके कुल से होती है या उसके कर्मों से । तर्क सहित उत्तर दीजिये ?
घ. वाय कविता के अनुसार रस्सी यहाँ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ?

Answers

Answered by kajal1462
1

answer...

कवि के अनुसार सच्चे प्रेमी की कसौटी यह है कि उससे मिलने पर मन की सारी मन माली नता सारी नष्ट हो जाती है l पाप धूल जाता है l

कबीर के अनुसार संत वही कहलाता है जो सांप्रदायिक भेदभाव ,सांसारिक मोह माया से दूर ,सभी स्थितियों में संभा (सुख दुख ,लाभ हानि, ऊंचा नीचा ,अच्छा बूढ़ा )तथा निरक्षर भाव से प्रभु में लीन रहता है l

किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके कर्मों से होती है ना कि उसके कुल से lऊंचे कुल में उत्पन्न होने वाला व्यक्ति यदि नीच कर्म करता है तो उसे ऊंचा नहीं माना जा सकता lवह नीचे कल आता है l

यहां रस्सी शब्द का प्रयोग मनुष्य साया प्राण के लिए हुआ है lजिससे सहारे वह शरीर रूपी नाव को खींच रहा है l

I hope helpful answer please mark as brainlist...

Similar questions