Economy, asked by gunjankumar1375, 1 year ago

शून्य आधारित बजट का जनक कौन है?

Answers

Answered by harendrachoubay
1

“पीटर पायर” को शून्य आधारित बजट का जनक क हा जाता  है।

Explanation:

शून्य आधारित बजट में गत वर्षों के व्यय सम्बन्धी आंकड़ों को कोई महत्व नहीं दिया जाता है। इस प्रणाली में कार्य इस आधार पर शुरू किया जाता है कि अगली अवधि के लिए बजट शून्य है जब तक कि प्रत्येक रुपये की मांग का किसी भी कार्य अथवा परियोजना या क्रिया का औचित्य नहीं दिया जाता है। इस शब्द को “पीटर पायर” ने दिया था । सबसे पहले इस बजट को 1970 के दशक में अमेरिका में शुरू किया गया था ।

शून्य आधारित बजट या जीरो बेस्ड बजटिंग का विचार सबसे पहले अमेरिका में 1970 के दशक में जिम्मी कार्टर के राष्ट्रपति रहते शुरू किया गया था ।

शून्य आधारित बजट शब्द को “पीटर पायर” ने दिया था।

Similar questions