Hindi, asked by hardikzala1073, 1 year ago

शून्य केल्विन ताप पर शुध्द अर्धचालक पदार्थ होगा:-
A. सुचालक
B. कुचालक
C. प्रतिरोधक
D. अर्धचालक

Answers

Answered by mithu456
0
उत्तर:B. कुचालक

व्याख्या:शून्य ताप पर अर्धचालक में कोई मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं होता है, इसी कारण शून्य ताप पर अर्धचालक एक कुचालक की भाँति व्यवहार करते हैं।

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ B. कुचालक

स्पष्टीकरण ⦂

शून्य केल्विन ताप पर शुद्ध अर्द्धचालक पदार्थ कुचालक होता है।

शून्य ताप पर अर्द्धचालकों में मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं पाये जाते हैं, इसलिये जब शून्य केल्विन ताप होता है, शुद्ध अर्द्धचालक कुचालक बन जाते हैं।

शुद्ध अर्द्धचालक वे चाल होते हैं, जिनमें किसी भी प्रकार की अशुद्धियां नही पायी जातीं। ये अर्द्धचालक एक प्रकार के परमाणु से मिलकर बने होते हैं।

शून्य केल्विन ताप ये शुद्ध अर्द्धचालक पदार्थ कुचालक की तरह व्यवहार करने लगते हैं।

Similar questions