श्न4.
'नन्हा सत्याग्रही पाठ में मोहन ने किस घटना के विरोध में सत्याग्रह का मार्ग अपनाया था? क्या उसका सत्या ग्रह
करना ठीक था? इस बारे में अपने विचार कारण सहित लिखिए।
(2)
र
Answers
¿ ‘नन्हा सत्याग्रही’ पाठ में मोहन ने किस घटना के विरोध में सत्याग्रह का मार्ग अपनाया था? क्या उसका सत्याग्रह करना ठीक था? इस बारे में अपने विचार कारण सहित लिखिए।
✎... ‘नन्हा सत्याग्रही’ पाठ में मोहन ने पुलिस अधिकारी द्वारा उसको बिना किसी बात पर चांटा लगाए जाने की घटना के विरोध में सत्याग्रह किया था। मोहन और उसके दोस्त प्रभात फेरी के लिए निकले थे और तख्तियां लिए हुए थे, लेकिन रास्ते में पुलिस इंस्पेक्टर ने मोहन को बिना बात पर चपत लगा दी यानी चांटा जड़ दिया, जबकि मोहन का कोई कसूर नहीं था। इसी घटना के विरोध में मोहन पुलिस इंस्पेक्टर के घर के दरवाजे पर सत्याग्रह करने बैठ गया। मोहन और उसके मित्रों की मांग थी कि पुलिस इंस्पेक्टर माफी मांगे और बताएं कि मोहन को बिना किसी बात के चांटा क्यों मारा। अंत में पुलिस इंस्पेक्टर को बच्चों के सत्याग्रह के सामने झुकना पड़ा और माफी मांगनी पड़ी।
हमारे विचार में मोहन का सत्याग्रह करना बिल्कुल ठीक था, क्योंकि किसी भी गलत बात और अन्याय और अत्याचार का विरोध करना बिल्कुल ठीक था। मोहन द्वारा किए गए इस सत्याग्रह से उसे अपने आगे के जीवन में हर गलत बात और अन्याय का विरोध करने का हौसला मिला होगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○