शोण और अमरकंटक की प्रणय कथा को लिखिए ?
Answers
Answered by
6
देश की बड़ी नदियों में श्रेष्ठ और महान नर्मदा का अपना विशिष्ट स्थान है. नर्मदा देश की एकलौती बड़ी नदी है, जो पश्चिम वाहिनी है. यही वजह है कि हिंदी समाज, साहित्य, धर्म, आस्था में इस नदी का विशिष्ट स्थान है. अमरकंटक से निकलकर पश्चिम की ओर यह अविरल चल देती है. ज्यों-ज्यों आगे बढ़ती है, मानो पानी के भार से नीचे की ओर झुकती जाती है. मिथकों के अनुसार नर्मदा मन में शोण के विरह का ताप लिये हुए पश्चिम की ओर बह निकलती हैं. उसकी गति में ताप और स्वभाव में शीतलता है. नर्मदा तट के प्राचीन निवासियों विशेषकर गोण्ड समुदाय में कई तरह की प्रचलित कथा है, जिसे वे चित्र के माध्यम से व्यक्त करते रहे हैं
❤FOLLOW ME❤
Answered by
2
देश की बड़ी नदियों में श्रेष्ठ और महान नर्मदा का अपना विशिष्ट स्थान है. नर्मदा देश की एकलौती बड़ी नदी है, जो पश्चिम वाहिनी है. यही वजह है कि हिंदी समाज, साहित्य, धर्म, आस्था में इस नदी का विशिष्ट स्थान है. अमरकंटक से निकलकर पश्चिम की ओर यह अविरल चल देती है. ज्यों-ज्यों आगे बढ़ती है, मानो पानी के भार से नीचे की ओर झुकती जाती है. मिथकों के अनुसार नर्मदा मन में शोण के विरह का ताप लिये हुए पश्चिम की ओर बह निकलती हैं. उसकी गति में ताप और स्वभाव में शीतलता है. नर्मदा तट के प्राचीन निवासियों विशेषकर गोण्ड समुदाय में कई तरह की प्रचलित कथा है, जिसे वे चित्र के माध्यम से व्यक्त करते रहे हैं
❤FOLLOW ME❤
Similar questions
Math,
4 months ago
Math,
4 months ago
Science,
8 months ago
Physics,
8 months ago
Political Science,
1 year ago