शिर्डी का अपूर्व अपूर्वा कठाले हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम आने पर बधाई ए
अपने मित्र/सहेली उदय उदया को पत्र लिखता/लिखती है। l
write a letter
Answers
शिर्डी का अपूर्व अपूर्वा कठाले हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम आने पर बधाई अपने मित्र/सहेली उदय उदया को पत्र लिखता/लिखती है।
विकास नगर शिमला
हिमाचल प्रदेश
दिनांक 3 मार्च, 2020
प्रिय उदया ,
हेल्लो उदया कैसे हो? आशा करता हूँ , तुम अपने स्थान में सुरक्षित होगें| इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें शिर्डी का अपूर्व अपूर्वा कठाले हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम देना चाहता हूँ | साथ में सर्व श्रेष्ठ छात्र पुरस्कार मिलने पर तुम्हें बधाई देना चाहता हूँ | आज तुमने अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने स्कूल का भी नाम रोशन किया है| मैं तुम्हें और तुम्हरे परिवार को मेरी तरफ़ से बहुत-बहुत बधाई|
मुझे यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई और तुम्हारी मेहनत का फल तुम्हें मिला है|जल्दी ही मिलेंगे | अपना ध्यान रखना|
तुम्हारा दोस्त ,
उदय
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10971656
आपके बड़े भाई को फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरस्कार मिला है। इसके लिए अपने भाई को बधाई पत्र लिखिए।
Answer:
I hope this will help you...