Hindi, asked by lishamorakhiya, 23 days ago

शिर्डी से अपूर्व / अपूर्वा कठाले , हाईस्कूल परिक्षा में प्रथम आने पर बधाई देते हुए अपने मित्र / सहेली, उदय/ उदया को पत्र लिखता/लिखती हैं।​

Answers

Answered by ashishgotmare
12

Answer:

प्रिय उदय,

समाचारपत्र

सप्रेम नमस्ते।

हम सब लोग यहाँ कुशलपूर्वक हैं और ईश्वर से तुम सबकी कुशलता की कामना करते हैं। आज ही

में

तुम्हारा परीक्षा परिणाम देखा, जिससे ज्ञात हुआ कि तुमने सभी विषयों में विशेष योग्यता

प्राप्त करते हुए कक्षा दसवीं में पूरे प्रांत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मित्र, यह जानकर मुझे असीम आनंद

हुआ।

अपनी इस विशेष उपलब्धि पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करो। तुम्हारे परिश्रम और प्रतिभा को देखकर

हमें आशा थी कि तुम अवश्य कोई कीर्तिमान स्थापित करोगे। मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ

कि भविष्य में भी इसी प्रकार सफलता तुम्हारे कदम चूमे।

अपनी माता जी तथा पिता जी को सादर प्रणाम कहना। नन्ही बुलबुल को

मधुर प्यार।

तुम्हारा अभिन्न मित्र

Similar questions