History, asked by johnread6419, 1 year ago

शेर–ए–पंजाब किसे कहा जाता है?
A) भगत सिंह
B) चंद्रशेखर
C) सैफु्द्दीन किचलू
D) लाला लाजपत राय

Answers

Answered by advsanjaychandak
19

Bhagat Singh is known as SHER-AE- PUNJAB

Answered by bhatiamona
10

सही जवाब है..  

(D) लाला लाजपत राय  

Explanation

‘शेर-ए-पंजाब लाला’ लाजपत राय को कहा जाता है। लाला लाजपत राय ‘शेर-ए-पंजाब’ और ‘पंजाब केसरी’ के नामों से प्रसिद्ध थे।

लाला लाजपत राय भारत के स्वाधीनता संग्राम के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्हें ‘पंजाब केसरी’ भी कहा जाता है, क्योंकि उनका जन्म पंजाब में हुआ था और वह पंजाब के गौरव थे। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक जैसे प्रसिद्ध बैंक की स्थापना भी की थी। वह कांग्रेस के गरम दल के तीन प्रमुख नेता लाल-बाल-पाल की तिकड़ी में से एक नेता थे।

अन्य दो नेता बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल थे। उनका जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब के मोंगा जिले के एक अग्रवाल परिवार में हुआ था। सन 1928 में साइमन कमीशन के विरुद्ध एक विरोध प्रदर्शन के दौरान अंग्रेज पुलिस द्वारा हुए लाठीचार्ज में लाला जी बुरी तरह घायल हो गए और 17 नवंबर 1928 को उनका देहांत हो गया।

Similar questions