शेर की सवारी शेर को भी मौत सांवरिया सेठ की
Answers
Answer:अजमेर| प्रदेश के प्रमुख कृष्ण धाम श्री सांवरिया सेठ, मंडफिया, चित्तौड़ में 11 से 25 जून तक आयोजित श्री सांवरिया स्वर्ण महोत्सव में अजमेर के भक्तजन कार रैली के रूप में प्रस्थान करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक कमल किशोर मू्ंदड़ा ने बताया कि महोत्सव में राधाकिशन महाराज के द्वारा वाचन किए जाने वाले नानी बाई के मायरे में अजमेर से भक्तगण शामिल होंगे। 23 जून को सुबह 5 बजे वैशाली नगर स्थित तपस्वी भवन से कार रैली अजमेर से रवाना होगी। मार्ग में यात्रियों का स्वागत किया जाएगा। भादसोडा चौराहे से सांवरिया जी मंडफिया तक 7 किमी मार्ग में शोभायात्रा निकाली जाएगी। कार रैली की तैयारियों के लिए बुधवार को तपस्वी भवन में अजय शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनोज मंगल, सचिन गोयल, अशोक टांक, भगवान सिंह, रामसिंह उदावत, लक्ष्य शर्मा सहित अन्य कई लोगों ने भाग लिया।