Hindi, asked by harvinder49, 7 months ago

श्री कृष्ण के हाथ पर पट्टी किसने बांधी थी?​

Answers

Answered by sana00070
2

Answer:

इतिहास और पौराणिक कथाओं में इसका जिक्र मिलता है। इतिहास में रानी करणावती ने हुंमायु को राखी भेजकर अपनी सुरक्षा की मांग की थी। वहीं, पौराणिक कथा की बात करें, तो द्रोपदी ने श्रीकृष्ण का हाथ कट जाने पर अपनी साड़ी फाड़कर उनकी कलाई में बांधा था।

ʜ ɪ ʜʟs ʀ... sᴍɪʟɪɴɢ... ✌️

Answered by GujjarBoyy
3

Answer:

द्रौपदी ने बांधी थी कृष्ण को राखी

Explanation:

राखी को लेकर महाभारत में भी एक कथा का जिक्र है। इस कहानी के अनुसार श‌िशुपाल के वध के समय श्री कृष्‍ण की उंगली कट गई थी। वासुदेव की की उंगली से खून निकलते द्रौपदी ने देखा तो वो घबरा गई और उन्होंने तुरंत अपनी साड़ी का पल्लू फाड़ा और श्री कृष्‍ण की उंगली में बांध द‌िया ज‌िससे खूब का निकलना बंद हो गया। यह घटना भी सावन महीने की पूर्ण‌िमा त‌िथ‌ि को हुई थी। कई लोगों का मानना है कि इस घटना के बाद से राखी का त्योहार मनाया जाने लगा।

MARK AS BRAINLIEST...

Similar questions