Hindi, asked by satyamdwibedi888, 10 months ago

श्री कृष्ण को जगद्गुरू इसलिए कहा जाता है क्योंकि उन्होने इस जग को संघर्षो मे जी कर दिखलाया और जीवन एक संघर्ष ऐसा ही संदेश दिया। उनके जन्म की परिस्थियों सिखाया की जिस दिन मानव अपने भीतर स्थित ब्रह्म को पहचानने मे सफल हो जाता है, मानव निर्मित सभी बेड़ियाँ और बंधन उसके लिए मूल्यहीन हो जाते है उनके बालपन की अठखेलियों और चोरियों ने सिखाया की घी ,दूध, मक्खन पर किसी अत्याचारी घमंडी का नही बल्कि उत्पादन करने वालों का अधिकार है। और कहा जाता है-अधिकार कभी बिना संघर्ष के नही मिलते, किशोर अवस्था की वंशी हमे बताती है की विवशताओ के मध्य जीवन के माधुर्य को भी जीना चाहिए, तनाव रहित और प्रेममय जीवन ही समाधान ढूंढ पता है, वही उन्होने यह बताया की स्वयं पर लांछन लाग्ने की परवाह न करते हुए प्रजा की समृद्धि और सुरक्षा के मुक्तिपूर्ण उपाय तलाशने चाहिए उनकी परिपक्ववस्था ने कर्म और पौरुष का वह सिद्धान्त दिया जो आज विश्व मे गीता के रूप मे प्रसिद्ध है उनका जन्म प्रतिकात्मक रूप से हमे शिक्षा देता है की मानव तभी निर्भय और निर्द्वंद्व हो सकता है जब अपने भीतर स्थित ब्रह्म को पहचाने तभी उसकी आत्मशक्ति का विकास हो सकता है? जिस दिन ये आत्माबोध होता है उस दिन से मोह और भय के बंधन मिथ्या लाग्ने लगते है, ज्ञान का भान होते ही पूर्वागृह की बेड़ियाँ टूटने लगती है, निराशा के पहरे हट जाते है और विविएक का प्रस्फुटन होने लगता है। चेतना का संचार होता है। इस प्रकार जन्मे सैट संकल्प की पूर्ति के लिए सम्पूर्ण प्रकृति और मानवता उसे स्वयं मार्ग देने की पहल करती है।

(क) मानव को क्या पहचानने मे अपना जीवन संकल्प लगाना चाहिए?

(ख) इस गदयांश से एक अनमोल विचार छांट कर लिखिए ।

(ग) ‘आत्मबोध’का समास विग्रह कीजिये

(घ) गदयांश का उचित शीर्षक लिखिए ।

(च) ‘मिथ्या’ शब्द के दो पर्याय लिखिए।

Answers

Answered by danperumal2012
0

Answer:

क्योंकि उन्होने इस जग को संघर्षो मे जी कर दिखलाया और जीवन एक संघर्ष ऐसा ...

0 votes

Answer:please mar as brainliestExplanation:i dont know More

www.cbsetuts.com › ncert-solutions-...

NCERT Solutions for Class 11 Hindi Core - अपठित बोध- अपठित ...

जो रोते हैं, उनका जीवन व्यर्थ है। ... जी से हँसी, तुम्हें अच्छा लग

कृष्ण ने कहा था- ऐसा होगा कलियुग - Webdunia

Similar questions