Hindi, asked by vinayak155196, 3 months ago

श्री कृष्ण की कृपा होने पर सुदामा के जीवन में क्या क्या परिवर्तन आ गए​

Answers

Answered by ishanikapoor217
11

Answer:

श्री कृष्ण की कृपा होने पर सुदामा के जीवन में बहुत अच्छा परिवर्तन आया जब सुदामा जी अपने नगर पहुंचे तो उन्होंने पाया की उनकी टूटी-फूटी झोपडी के स्थान पर सुन्दर महल बना हुआ है तथा उनकी पत्नी और बच्चे सुन्दर, सजे-धजे वस्त्रो में सुशोभित हो रहे हैं। अब अस्मावतीपुर का नाम सुदामापुरी हो चुका था। इस प्रकार श्री कृष्ण ने सुदामा जी की निर्धनता का हरण किया। वे श्री कृष्ण के अच्छे मित्र थे

Similar questions