Hindi, asked by hansika0725, 7 months ago

श्री कृष्ण की कमर में क्या बंधा हुआ था​

Answers

Answered by anchitsingh40
3

Answer:

kapda

Explanation:

please Mark me as brainliest

Answered by shishir303
0

श्री कृष्ण की कमर में क्या बंधा हुआ था​?

श्रीकृष्ण ने कमर में कमरबंद बांधा हुआ है।

व्याख्या :

श्रीकृष्ण ने कमर में कमरबंद बांधा हुआ है। ये इन पंक्तियों से स्पष्ट होता है।

पाँयनि नूपुर मंजु बजै, कटि किंकिनि कै धुनि की मधुराई।

साँवरे अंग लसै पट पीत, हिये हुलसै बनमाल सुहाई।

अर्थात श्री कृष्ण के पैरों में पड़ी हुई पायल मधुर ध्वनि उत्पन्न कर रही है और उनके कमर में पड़ा हुआ कमरबंद भी मधुर ध्वनि उत्पन्न कर रहा है। श्री कृष्ण के सांवले सलोने शरीर पर पीले रंग के जो वस्तु सुशोभित हैं और उनके गले में जो बनवाला पड़ी हुई है, उससे उनका व्यक्तित्व बेहद आकर्षक प्रतीत हो रहा है। इन सब आभूषणों से कृष्ण का व्यक्तित्व मनोहरी हो उठा है।

#SPJ2

Learn more...

श्रीकृष्ण द्वारा पहना हुआ, मधुर ध्वनि करने वाला आभूषण है

(क) नूपुर

(ख) कंगन

(ग) भुजबंध

(घ) किंकिणी।

https://brainly.in/question/13041002

कलधौत के धाम का अर्थ होता है-----

अ). चाँदी का राजमहल

ब). सोने का राजमहल

क).काली

https://brainly.in/question/37711383

Similar questions