Hindi, asked by TYPICALGAMERZ, 7 months ago

श्री कृष्ण की मुरली की ध्वनि सुनकर तथा उनकी मुस्कान को देखकर गोपियों की मनोदशा कैसी हो जाती है​

Answers

Answered by DrashtiPatel1906
26

Answer:

श्रीकृष्ण की मुरली की ध्वनि मादक तथा मधुर है जो सुनने में अत्यंत कर्णप्रिय लगती है। इसके अलावा श्रीकृष्ण की मुस्कान ब्रजवासियों तथा गोपियों को विवश कर देती है। गोपियाँ श्रीकृष्ण के सौंदर्य पर मोहित हैं। श्रीकृष्ण के गाए गए गोधन को भी वह अनसुना कर देंगी पर श्रीकृष्ण की मादक मुस्कान देखकर वे अपने आपको संभाल नहीं पाएँगी। वे श्रीकृष्ण की उस मुसकान के आगे स्वयं को विवश पाती हैं तथा उनकी ओर खिंची चली जाती हैं।

Similar questions