श्रीकृष्ण के माथे पर किसका तिलक लगा हुआ है ? *
गोरोचन
कुमकुम
चंदन
रोली
Answers
Answer:
चंदन
Explanation:
shri krishna ke mathe par चंदन ka tilak lagate hai
श्रीकृष्ण के माथे पर किसका तिलक लगा हुआ है ?
गोरोचन
कुमकुम
चंदन
रोली
सही विकल्प होगा :
गोरोचन
व्याख्या :
बालक श्रीकृष्ण जब अपने हाथ में मक्खन लिए हुए उसको खा रहे हैं, तो हाथ में मक्खन लिए हुए उनकी छवि अत्यंत शोभायमान और आकर्षक दिखाई दे रही है। वह अपने आँगन में घुटनों के बल चल रहे हैं और उनके मुख पर मिट्टी लगी हुई है। उनके गाल सुंदर दिखाई दे रहे हैं और नेत्र में चंचलता नजर आ रही है। गोरोचन का तिलक उनके मस्तक पर शोभायमान हो रहा है और उनके मुख पर लहराते उनके बालों की लट इस तरह सुशोभित हो रहे हैं कि जैसे मतवाले भंवरों का समूह उनके मुख पर मंडरा रहा हो और उनके मुंह की सुंदरता का रसपान कर रहा हो।
#SPJ2
Learn more:
श्री कृष्ण की कमर में क्या बंधा हुआ था
https://brainly.in/question/25909315
श्रीकृष्ण द्वारा पहना हुआ, मधुर ध्वनि करने वाला आभूषण है
(क) नूपुर
(ख) कंगन
(ग) भुजबंध
(घ) किंकिणी।
https://brainly.in/question/13041002