Hindi, asked by Ram07, 2 months ago

श्री कृष्ण के नाम स्मरण से कवयित्री को कौन-सा लाभ प्राप्त होगा?

यश प्राप्त करने का
श्रीकृष्ण के दर्शन करने का
1 और 2 दोनों
इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by franktheruler
0

श्री कृष्ण के नाम स्मरण से कवियित्री को श्री कृष्ण के दर्शन करने का लाभ प्राप्त होगा।

विकल्प ( 2) सही विकल्प है

  • पूछा गया प्रश्न मीराबाई के पद से लिया गया है तथा उनके संदर्भ में है। मीराबाई श्री कृष्ण के दर्शनों के लिए व्याकुल है। वह वृंदावन जाकर श्री कृष्ण के दर्शन करना चाहती है , वृंदावन की गलियों में घूम घूमकर श्री कृष्ण का गुण गान करना चाहती है।
  • मीराबाई श्री कृष्ण की चाकरी करना चाहती है क्योंकि श्री कृष्ण की चाकरी करने से उन्हें श्री कृष्ण के दर्शन करने जा लाभ प्राप्त होगा। नित्य वह उनके दर्शन कर पाएंगी व उन्हें भक्ति भाव का साम्राज्य प्राप्त हो जाएगा।
  • मीराबाई श्री कृष्ण से प्रार्थना कर रही है कि वे मीराबाई को अपनी सेविका के रूप में स्वीकार करे व उनका दुख दूर करें ।

#SPJ1

Answered by vikasbarman272
0

श्री कृष्ण के नाम स्मरण से कवियित्री को यश प्राप्त करने का लाभ होगा ।

  • इससे और श्री कृष्ण के दर्शन करने का दोनों ही लाभ प्राप्त करना चाहती है।
  • श्री कृष्ण के नाम स्मरण रुपी जेब-खर्च प्राप्त होगा ।भावपूर्ण भक्ति की जागीर प्राप्त होगी। इस प्रकार मीरा दासी बनकर श्री कृष्ण के दर्शन नाम- स्मरण रूपी जेब खर्च और भक्ति रूपी जागीर तीनों प्राप्त कर अपना जीवन सफल बनाना चाहती है।
  • कवयित्री मीराबाई अपने आराध्य श्री कृष्ण की चाकरी इसलिए करना चाहती है ताकि उन्हें इसी चाकरी के बहाने दिन-रात कृष्ण की सेवा का अवसर मिल सके। मीरा अपने श्री कृष्ण का दर्शन करना चाहती है। उनके नाम का दिन-रात स्मरण करना चाहती है तथा अन्य भक्तिभाव दर्शाना चाहती है।
  • मीराबाई श्री कृष्ण को अपना प्रियतम मानती है और कृष्ण की भक्ति में लीन रहने वाली मीराबाई कहती है मुझे राम रूपी बड़े धन की प्राप्ति हुई है। मेरे सद्गुरु ने कृपा करके ऐसी अमूल्य वस्तु भेंट की है उसे मैंने पूरे मनोयोग से अपना लिया है। उसे पाकर मुझे लगा कि मुझे ऐसी वस्तु प्राप्त हो गई है जिसका जन्म जन्मांतर से इंतजार था।

For more questions

https://brainly.in/question/27076847

https://brainly.in/question/11314649

#SPJ1

Similar questions