Hindi, asked by unknown3988, 9 months ago

श्री कृष्ण के प्रति मीरा की प्रेम का जो स्वरूप उनके पदों से उभरता है उसे अपने शब्दों में व्यक्त कीजिए?(50-60shabd me)

Answers

Answered by rinkashing2334
10

Answer:

मीरा जी को कृष्ण जी का भक्त भी कहा जाता है लेकिन सही मायने में मीरा जी कृष्ण जी से प्यार करती थी। उनकी शादी राजस्थान में हुई थी लेकिन उनके परिवार वाले श्री कृष्ण जी की पूजा करते देख उनको बहुत बुरा भला बुरा कहते थे। और कई लोग तो उन्हें पागल भी कहते थे कि वह इस तरह कृष्ण भक्ति में लीन हो जाती हैं कि उन्हें खाने-पीने का भी ध्यान नहीं रहता। इसी के कारण उनके परिवार वाले उनको पसंद नहीं करते थे। अंत में मीरा जी कृष्ण जी की मूर्ति में समा गई थी।

Similar questions