Hindi, asked by arvindkumar107862, 9 months ago

श्री कृष्ण के राजनीति पढ़ने से गोपिया क्या कहना चाहती थी​

Answers

Answered by shipra991055
19

Answer:

pls mark me as brainlaist

Attachments:
Answered by bhatiamona
11

श्री कृष्ण के राजनीति पढ़ने से गोपिया क्या कहना चाहती थी​

गोपियों ने सोच-विचार कर ही कहा था की अब हीर राजनीति पढ़ गए थे| राजनीति मनुष्य को दोहरी चालें चलाना सिखाती है| श्रीकृष्ण गोपियों से प्रेम करते थे और प्रेम हमेशा सदा सीधी राह पर चलता है| लेकिन जब कृष्ण मथुरा चले गए थे , तो उन्होंने उद्धव  पास  संदेश पहुंचा दिया था | कृष्ण के इस दोहरे आचरण के कारण ही गोपियों को कहना पड़ा था, की हरी राजनीति पढ़ आए हैं |

गोपियों का कहना था नेता जो होते वह जनता को कुछ कहते है और स्वयं कुछ और करते है| राजनीति में कोई अपना नहीं होता| वादे कर के भूल जाते है| जिनका मन कभी स्थिर नहीं रहता है। गोपियों का मन तो कृष्ण के प्रेम में हमेशा से अचल है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/19193165

गोपियों को उद्धव का दिया हुआ संदेश क्यों पसंद नहीं आया?

Similar questions