श्री कृष्ण को दुशासन के महल में क्यों ठहराया गया?
Answers
¿ श्री कृष्ण को दुशासन के महल में क्यों ठहराया गया ?
✫ श्री कृष्ण को दुःशासन के महल यानि राजभवन में इसलिए ठहराया गया क्योंकि दुःशासन का महल श्री ऊँचा और सुंदर बना था। इसी कारण धृतराष्ट्र ने आज्ञा दी थी कि श्री कृष्ण को दुशासन के महल में ठहराने का प्रबंध किया जाए ताकि उन्हें किसी भी तरह का की असुविधा ना हो।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
सुदामा चरित पाठ में 'करुणानिधि' शब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ?
https://brainly.in/question/33718703
श्री कृष्ण की झूलती हुई लटें कैसी लग रही है?
https://brainly.in/question/33568987
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
दुःशासन का भवन दुर्योधन के भवन से अधिक ऊँचा और सुंदर था। इसलिए धृतराष्ट्र ने आज्ञा दी कि उसी भवन में श्रीकृष्ण को ठहराने का प्रबंध किया जाए।