श्री कृष्णा और सुदामा की धनिष्ठ मित्रता को दर्शाने वाली किसी एक घटना का वर्णन किजिए।
Answers
Answer:
श्री कृष्ण और सुदामा घनिष्ठ मित्र थे।
Explanation:
एक बार सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर श्री कृष्ण की नगरी द्वारका में गए थे। वे बहुत ही ग़रीब थे इसी कारण श्री कृष्ण से सहायता की अपेक्षा से आए थे। जब वे द्वारका पहुंचे तो द्वार पालो से कहा कि मैं श्री कृष्ण का मित्र हूं किन्तु द्वार पालो ने उन्हें अन्दर नहीं आने दिया कि ऐसे फटे पुराने कपड़ों वाला हमारे राजा का मित्र कैसे हो सकता हैं। सुदामा के बार बार कहने पर द्वार पालो ने श्री कृष्ण के पास संदेश भिजवाया की एक भिखारी खुद को आपका मित्र बता रहा है । जब श्री कृष्ण ने उसका नाम पूछा तो द्वार पालो ने उसका नाम सुदामा बताया। यह सुनते ही कृष्ण सुदामा ke पास दौड़े चले गए। और उसे सम्मान के साथ अपने सिंहासन पर विराजमान करके अपने अश्रु से उसके चरण धोए।
जब सुदामा अपने गांव वापस गए तो उन्हे अपनी कुटिया की जगह द्वारका नगरी जैसा सुंदर और विशाल देखने को मिला । वह महल श्री कृष्ण ने सुदामा के लिए बनवाया था।
इस घटना से यह पता चलता है कि श्री कृष्ण और सुदामा घनिष्ठ मित्र थे।