Hindi, asked by rajracha702, 1 year ago

श्रीकृष्ण द्वारा पहना हुआ, मधुर ध्वनि करने वाला आभूषण है
(क) नूपुर
(ख) कंगन
(ग) भुजबंध
(घ) किंकिणी।

Answers

Answered by ankitatiwaree070
0

Answer:

( क ) नूपुर श्री कृष्णा द्वारा पहना हुआ आभूषण है

Answered by shishir303
1

सही विकल्प होगा...

✔ (घ) किंकिणी।

स्पष्टीकरण ⦂

श्रीकृष्ण द्वारा पैरों में पहने जाने वाला आभूषण किंकिणी है, जो मधुर ध्वनि उत्पन्न कर रहा है।

श्रीकृष्ण नें भाँति-भाँथि के आभूषण धारण कर रखे हैं। उन्होंने पैरों में नूपुर पहनी है जो चलते समय ध्वनि उत्पन्न करते हैं। उनके कमर में सोने की किकिंणी सुशोभित है, जिनमें लगे घुंघरुओं से अत्यंत मधुर ध्वनि उत्पन्न हो रही है। उन्होंने अपने सांवले सलोने शरीर पर पीतांबर वस्त्र धारण किए हुए हैं और उनके वक्ष पर वनफूलों की माला महक रही है। उनकी इस वेशभूषा ने उनके मनमोहक रूप को और अधिक मनमोहक बना दिया है।

Similar questions