Hindi, asked by durgeshparihar780, 3 months ago

श्र
मेघ आए बड़े बन ठन के सॅवर के।
आगे-आगे नाचती-गाती बयार चली,
दरवाजे-खिड़कियाँ खुलने लगी गली-गली।
पाहुन ज्यों आए हो गॉव में शहर के।
मेघ आए बड़े बन ठन के सॅवर के
पेड़ झुक झाँकने लगे गरदन उचकाए,
ऑधी चली, धूल भागी घाघरा उठाए,
बूढ़े पीपल ने आगे बढ़कर जुहार की |
बरस बाद सुधि लीन्हीं-
बोली अकुलाई लता ओट हो किवार की ।।​

Answers

Answered by rathourram89
1

Answer:

ey pups hospital dp roop soak roop

Similar questions