Hindi, asked by rajkishorsscbth, 7 months ago

श्रीमान का शुद्ध रूप​

Answers

Answered by harmeetdhariwal74
4

Answer:

श्रीमती । श्रीमती शब्द सही है ।

Answered by mindfulmaisel
0

श्रीमान्

श्रीमान का शुद्ध रूप  है

अधिक अंतर न होने के कारण हलन्त को नज़रअंदाज कर दिया जाता है किन्तु मूल रूप से हलन्त का होना ही शुद्ध रूप है

इससे इसके उच्चारण में कुछ अंतर होता है जिसमे का पूरा उच्चारण व्यंजन वर्ण की तरह नहीं कर के स्वर अ रहित उच्चारण होता है.

विद्वान्, भाग्यवान्, भगवान्, धनवान् आदि शब्द भी हलन्त के साथ ही शुद्ध रूप में लिखे जाते हैं, किन्तु आमतौर पर हम अशुद्ध रूप ही लिखते हैं.

Similar questions