Hindi, asked by ymeenakshi88, 8 months ago

श्रीमान में मूल शब्द और प्रत्यय​

Answers

Answered by prachim463
4

Answer:

मूल शब्द प्रत्यय

श्री मान

Answered by shishir303
0

श्रीमान में मूल शब्द और प्रत्यय​?

श्रीमान शब्द में मूल शब्द और प्रत्यय इस प्रकार होंगे।

श्रीमान

मूल शब्द : श्री

प्रत्यय : मान

व्याख्या :

'श्री' शब्द किसी व्यक्ति के लिए सम्मान सूचक शब्द के रूप में प्रयोग किया जाता है। 'श्री' शब्द समृद्धि का सूचक होता है। किसी पुरुष के लिए प्रयुक्त करते समय उसमें 'मान' प्रत्यय लगाकर 'श्रीमान' शब्द लिखते हैं। किसी स्त्री के लिए 'श्री' शब्द प्रयुक्त करते समय विवाहित स्त्री के लिए 'मती' प्रत्यय लगाकर 'श्रीमती' तथा कुंवारी स्त्री के लिए 'सु' उपसर्ग लगाकर 'सुश्री' शब्द प्रयुक्त करते हैं।

प्रत्यय : प्रत्यय (Suffix) वो शब्द होते हैं, जो किसी शब्द के अंत में लगाये जाते हैं जिससे उस शब्द के अर्थ या तो बदल जाता है या उस शब्द के अर्थ को उसी संदर्भ में एक विशिष्टता मिलती है।

जैसे...

धनवान : धन + वान

खिलाड़ी : खेल + आड़ी

चालाकी : चालाक + ई

घबराहट : घबरा + आहट

#SPJ3

Learn more:

'नैतिक ' एवं 'अभाज्य' शब्दों से उपसर्ग / प्रत्यय छाँटें व मूल शब्द लिखें।

https://brainly.in/question/10853002

सम्पत्ति शब्ल मे मूल शब्द,उपसर्ग तथा प्रत्यय अलग करें।

https://brainly.in/question/1513986

Similar questions