" श्रीमती शर्मा तथा फलवाले के बीच फल खरीदने संबंधी संवाद।
Answers
श्रीमती शर्मा तथा फलवाले के बीच फल खरीदने संबंधी संवाद।
श्रीमती शर्मा : भैया, यह सेब किस भाव दिए?
फलवाला : बहन जी 200 रूपये किलो हैं।
श्रीमती शर्मा : बहुत महंगे दे रहे हो, भैया, थोड़ा सही-सही दाम लगाओ।
फलवाला : बहन जी, आप हमारी नियमित ग्राहक हो, आप 180 दे देना।
श्रीमती शर्मा : ठीक है, 1 किलो तोल दो और यह अंगूर कैसे दिए हैं?
फल वाला : यह 100 रूपये किलो हैं।
श्रीमती शर्मा : भैया यह भी सही दाम लगाओ। 80 रूपये किलो देने हों, तो एक किलो तोल दो।
फलवाला : ठीक है, बहन जी और क्या तोलूं?
श्रीमती शर्मा : बस केले और चाहिए थे।
फल वाला : यह लो बहन जी। 60 रूपये दर्जन हैं, आपके 50 रूपये दर्जन दे रहा हूँ।
श्रीमती शर्मा : ठीक है भैया, एक दर्जन यह भी दे दो। कुल कितने पैसे हुए ?
फलवाला : कुल 310 रूपये हुए बहन जी।
श्रीमती शर्मा : यह लो भैया, 310 रूपये।
फलवाला : धन्यवाद बहन जी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
परीक्षा में कम अंक आने पर पिता और पुत्र का बीच संवाद।
https://brainly.in/question/4288645
बढ़ते मोबाइल चलन के दुष्परिणाम को लेकर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10862412
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
Hope it's helpful and thank my all answers and folow meMark me brainlist and thank my all answers and folow me