Hindi, asked by buletkumar485620, 6 months ago

श्रीनिवास जी का पूरा नाम क्या है​

Answers

Answered by gmukh021
0

Answer:

Explanation:

Mn nujjan

Answered by shishir303
0

श्रीनिवास जी का पूरा नाम श्रीनिवास रामानुजन इयंगर था।

व्याख्या :

श्रीनिवास रामानुजन इयंगर प्राचीन भारत के एक प्रसिद्ध महान गणितज्ञ थे। उन्हें आधुनिक काल के महान गणितज्ञ में से एक माना जाता है। उनका जन्म 22 दिसंबर 1887 को तमिलनाडु के इरोड नामक जगह पर हुआ था।

बचपन से ही वह विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने गणित का कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं लिया बल्कि स्वयं से ही गणित सीखी। उन्होंने जीवन काल में गणित की 3884 प्रमेयों का संकलन किया। उनके द्वारा संचालित अधिकांश प्रमेय सही सिद्ध हो चुकी हैं। उनके इसी प्रतिभावान गुणों के कारण गणित के क्षेत्र में उनका नाम अमर हो गया। 26 अप्रैल 1920 को तमिलनाडु में ही उनका निधन हो गया था।

Similar questions