History, asked by alijansaifikadri, 6 months ago

श्रेणी (Guild) शब्द का अभिप्राय है-
(क) भिक्षुओं के रहने का स्थान
(ख) ऐसी संस्था जो उत्पाद की गुणवत्ता, मूल्य एवं बिक्री पर नियंत्रण रखती
(ग) नगरों में रहने वाला व्यापारी वर्ग
(घ) चंद्र पंचाग पर आधारित एक त्योहार​

Answers

Answered by shishir303
3

सही उत्तर है...

 ➲ (ख) ऐसी संस्था जो उत्पाद की गुणवत्ता, मूल्य एवं बिक्री पर नियंत्रण रखती

✎... 11 वीं शताब्दी के यूरोप में श्रेणी (गिल्ड) एक ऐसी संस्था थी जिसका कार्य उत्पाद की गुणवत्ता उसके मूल्य और बिक्री पर नियंत्रण रखना था। उस समय हर शिल्प या उद्योग एक श्रेणी के रूप में संगठित था। यह व्यापारियों का एक समूह होता था, जो उत्पाद की गुणवत्ता उनके मूल और बिक्री पर नियंत्रण स्थापित करता था। हर नगर में एक श्रेणी सभागार होता था, जो नगर का आवश्यक अंग होता था। इस सभागार में श्रेणी से संबंधित समारोह होते थे और अलग-अलग श्रेणी यानी गिल्डों के प्रधानों की मुलाकातें हुआ करती थीं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by manish314568
0

Answer:

Explanation:

(ख) ऐसी संस्था जो उत्पादन की गुणवत्ता, मुल्य एवं बिक्री पर नियंत्रण रखतीं थी

Similar questions