Social Sciences, asked by hukamsinghkullu, 4 months ago

श्रीनगर में गौरव क्या देखकर हैरान था​

Answers

Answered by RvChaudharY50
4

प्रश्न :- श्रीनगर में गौरव क्या देखकर हैरान था ?

उतर :- श्रीनगर में गौरव वहां के अलग घरों को देखकर हैरान था । कोई घर पहाड़ पर था तो कोई पानी पर l श्रीनगर के लोग तरह तरह के घरों में लोग रहते हैं । सफ़र की शुरुआत पर निकलने से पहले गौरव ने कभी सोचा भी न था कि एक ही राज्य में उसे इतनी तरह के घर और लोगों के रहन - सहन के तरीके देखने को मिलेंगे । श्रीनगर में घर वहाँ के मौसम के अनुकूल थे । श्रीनगर में बाहर से आए टूरिस्ट हाउसबोट में रहते है l यहां के सभी पुराने घरों की खासियत है जालीदार खिड़कियां और पत्थर , लकड़ी तथा ईंट को मिलाकर बनाना l यह सब देखकर गौरव हैरान था l

यह भी देखें :-

गौरव वापसी पर लद्दाख से किस रास्ते से आया

https://brainly.in/question/39839085

Answered by bhatiamona
3

श्रीनगर में गौरव वहाँ के घरों और अद्भुत इमारतें देखकर हैरान था।

‘बसेरा ऊँचाई पर’ पाठ में अपनी लद्दाख से अपनी वापसी की यात्रा में गौरव जानी जब कुछ दिन श्रीनगर में रहा तो वहाँ के घरों को देखकर दंग रह गया। गौरव ने देखा कि श्रीनगर में कोई घर पहाड़ी पर था, तो कोई पानी पर तैर रहा था। वहाँ पर अलग-अलग तरह के अनेक घर थे। गौरव नें श्रीनगर में वहाँ के घरों में लोगों के रहन-सहन के अलग-अलग तरीके भी देखें। गौरव में देखा कि श्रीनगर के अधिकतर घर श्रीनगर  के मौसम के अनुकूल बनाये गये थे।

Similar questions