Hindi, asked by aashi10666, 21 days ago

श्रीराम के व्यक्तित्व की किन विशेषताओं को आप अपने जीवन में अपनाना चाहेंगे एवं क्यों?

Answers

Answered by ms7savan
4

Answer:

श्री राम का आचरण

जैसे कि आप सब जानते हीं होंगे कि शास्त्रों में वर्णित है कि भगवान श्रीराम भगवान विष्णु के अवतार हैं जो स्वंय भगवान के गुणों से ओतप्रोत है। परंतु आज समाज में लोगों के आचरण में मिलावट आ गई है। ऐसे में हमें भगवान राम के आचरण से पवित्रता सीखनी चाहिए।

माता-पिता का सम्मान

अपने पिता दशरथ और माता कैकेयी के द्वारा 14 वर्ष का वनवास दिए जाने पर श्री राम ने उनसे एक भी सवाल न करते हुए उनकी आज्ञा का पालन किया। भगवान श्री राम तो भगवान थे उन्हें पता था कि मेरे पिता अपने वचन के चलते मजबूर हैं इसलिए उन्हें उनकी आज्ञा का पालन करना ही होगा। कहते हैं इसलिए उन्होंने वनवास का रास्ता चुन लिया।

गुरु का आदर

कहते हैं गुरु का स्थान किसी भी व्यक्ति के जीवन में सबसे बड़ा होता है। इनके मार्गदर्शन के बिना जीवन में सफलता हासिल करना बहुत कठिन होता है। श्री राम इस बात को बकायदा समझ थे इसलिए उन्होंने आजीवन पर अपने गुरु वशिष्ट की आज्ञा का पालन किया।

धैर्य

रामायण को अच्छे से जानने पर पता चलता है कि श्री राम ने अपने जीवन की कठिन से कठिन परिस्थिति में अपना धैर्य नहीं खोया है। हर परेशानी में उन्होनें धैर्य से काम लिया। आज के समय में भी हर किसी को ऐसी ही होना चाहिए गुस्से के आवेश में आकर न तो किसी को कुछ गलत कहना चाहिए न ही अपने जीवन से संबंधित कोई बड़ा फैसला लेना चाहिए।

किस्मत को अपनाना

श्री राम चाहते तो अपनी नियति को बदल सकते थे क्योंकि वो भगवान थे परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया बल्कि उसके स्वीकार किया और उसका डटकर सा

Answered by vivekkumarvermasahaw
1

Answer:

my answer is same as first answer

Similar questions