श्री राम ने शिव धनुष को क्यों तोड़ा अपने पूर्व ज्ञान के आधार पर लिखिए
Answers
श्रीराम का शिव धनुष तोड़ने का कोई प्रयोजन नहीं था. उनसे वह धनुष अनजाने में ही टूट गया।
भगवान शिव का पिनाक नाम का यह धनुष्य बेहद दिव्य था, जिसकी टंकार से तीनों लोकों की धरती कांप जाया करती थी। शिव जी ने यह धनुष देवताओं को भेंट स्वरूप दे दिया था और फिर देवताओं से परशुराम और परशुराम ने राजा जनक के पूर्वज देवरात को यह धनुष्य भेंट स्वरूप दे दिया था। यह धनुष इतना दिव्य था कि कोई आम व्यक्ति शिव धनुष को हिला भी नहीं पाता था।
एक दिन राजा जनक की पुत्री सीता ने खेल-खेल में ही शिव धनुष को उठा लिया। राजा जनक ये देखकर दंग रह गए और उन्होंने उसी समय निर्णय कर लिया कि वह अपनी पुत्री सीता का विवाह उसी व्यक्ति से करेंगे जो शिव धनुष को उठा लेगा और उस पर प्रत्यंचा चढ़ा देगा। जब सीता का स्वयंवर हुआ तो बड़े-बड़े महारथी राजा शिव धनुष पिनाक को हिला तक नहीं पाए, प्रत्यंचा चढ़ाने की तो बात दूर थी।
प्रभु श्रीराम भी उसी स्वयंवर में आए थे और उन्होंने एकदम सहज रूप से इस धनुष को न केवल उठा लिया बल्कि उस पर प्रत्यंचा चढ़ाने लगे, लेकिन इसी प्रक्रिया में धनुष टूट गया। इस तरह भगवान श्रीराम ने स्वयंवर की शर्त तो पूरी कर दी लेकिन धनुष टूट गया था।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
शिव का धनुष कैसे टूट गया था?
https://brainly.in/question/13038863
═══════════════════════════════════════════
लक्ष्मण परशुराम संवाद’ को कथासार अपने शब्दों में लिखिए।
https://brainly.in/question/13038866
═══════════════════════════════════════════
लक्ष्मण ने शिव धनुष की तुलना किससे की
https://brainly.in/question/18817096
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
श्री राम ने शिव धनुष पर प्रत्यंचा चड़ाई लेकिन विष्णु रूप झोन की वजह से वो धनुष टूट कर आधा हो गया
Explanation:
hope It helps