Hindi, asked by amit11223344, 10 months ago

शॉर्ट नोट ऑन समय का सदुपयोग​

Answers

Answered by bhumikachaudhari224
0

Answer:

मनुष्य को समय का सदैव सदुपयोग करना चाहिए, समय व्यर्थ में व्यतीत करना मूर्खता है। हमारे जीवन में कल क्या होगा यह कोई नहीं जानता अतः भविष्य के ऊपर कोई भी कार्य हमें नहीं छोड़ना चाहिए। समय के साथ जो चलता है वही कामयाब होता है। उसे जीवन में कभी पछतावा नहीं होता क्यूंकी वो सब कुछ हासिल कर लेता है।

Answered by pawansuthargogelao
0

Answer:

समय सीमित है- मनुष्य जीवन में नपा-तुला ही समय होता है । जब हम अधिकांश समय व्यर्थ के कामों में नष्ट कर देते हैं तब हमें होश आता है । एक कहावत भी है- “अब पछताए क्या होत है जब चिड़िया चुग गई खेत ।”इसलिए प्रत्येक प्रबुद्ध व्यक्ति समय के महत्व को स्वीकार करता है । हमारा जीवन समय के परकोटे में बन्द है । ईश्वर ने जितना समय हमें दिया है उसमें एक क्षण की भी वृद्धि होना असम्भव है । जिस राष्ट्र के व्यक्ति समय के मूल्य को समझते हैं वही समृद्धिशाली होता है । समय का सदुपयोग करके निर्धन धनवान् निर्बल सबल और मूर्ख विद्वान बन सकता है ।

अमूल्य धन- समय अमूल्य धन है । हमारा कर्त्तव्य है कि प्रात: काल उठकर जो कार्य करना है उसको निश्चित कर लें और दिन भर कार्य करके उसे समाप्त कर डालें । विद्यालय से जो समय बचता है उसका सदुपयोग अन्य कलाओं को सीखने में व्यस्त करें । व्यर्थ की गणों में समय को बर्बाद नहीं करना चाहिए थोड़ा मनोरंजन करना भी आवश्यक

Similar questions