Hindi, asked by barikaparna067, 8 months ago

शार्ट स्टोरी इन हिंदी फॉर क्लास 8 फॉर स्टोरी टेलिंग कंपटीशन​

Answers

Answered by ramanmalik3738
3

Answer:

एक जंगल था। जिसमें एक शेर और शेरनी रहती थी। वह जंगल का राजा और शेरनी उस जंगल की रानी थी। दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। उन दोनों के दो बच्चे भी थे। परंतु दोनों का स्वभाव भिन्न था।

शेर एकदम विनम्र था। जंगल में हरकोई शेर का बहुत सम्मान करता था। अगर जंगल में कोई भी लड़ाई हो जाए तो शेर उनका समाधान निकालता।

दूसरी तरफ शेरनी ऐसी नहीं थी। उसको अपनी ताकत बहुत अभिमान था। वह उस जंगल में हर किसी को अपने से छोटा मानती थी।

वह अपने बच्चों को भी जंगल के किसी प्राणी या जानवर के साथ खेलने नहीं देती थी।

वह जंगल में जाती तो किसी से सीधी बात नहीं करती थी बल्की मुंह दूसरी तरफ करके उसे नीचा बता कर निकल जाती थी।

जब उनके बच्चे किसी जानवर के साथ खेलते तो अपने बच्चों को डांटती और कहती की, “बच्चों मैंने मना किया है ना कि जंगल में किसी जानवर के साथ मत खेलो, उनकी तुम्हारे साथ खेलने की औकात नहीं है। यह तुम्हारे स्तर के नहीं है।”

यह सुनकर बच्चे और वह जानवर दुःखी हो जाते।

Explanation:

Keep it up

Similar questions